कभी ट्रेनी,कभी लॉटरी सिस्टम को शुरू करके राज्य को बर्बादी की तरफ ले जा रही सुक्खू सरकार: दबिंदर भुट्टो
ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने रविवार को समूर, लमलेहड़ी, बरनोह और डगोली गांवों में आयोजित ग्राम केंद्र प्रवास कार्यक्रमों में शिरकत की। इन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक गिनाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला और युवा वर्ग के साथ हो रहे कथित छल की कड़ी आलोचना की। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण, युवा एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
भुट्टो ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 11 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, चाहे वह बुनियादी ढांचा हो, डिजिटल इंडिया, जनधन योजना, स्वास्थ्य सेवाएं या किसानों के हितों से जुड़ी योजनाएं हों। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व में सम्मान और आत्मविश्वास के साथ खड़ा है। दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
भुट्टो ने कहा कि राज्य सरकार की ट्रेनी योजना, मित्र योजना जैसी योजनाएं सिर्फ दिखावे और आंकड़ों का खेल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में स्थायित्व और पारदर्शिता का घोर अभाव है, जिससे प्रदेश का शिक्षित युवा वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अब लॉटरी सिस्टम जैसे निर्णयों के माध्यम से लोगों की आकांक्षाओं और भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सत्तारूढ़ सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार जनहित से भटक चुकी है और केवल राजनीतिक बयानबाज़ी तथा भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है। राज्य सरकार की नीतियां जनता को बर्बादी की ओर धकेल रही हैं, भुट्टो ने शिकायतों और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं को उचित मंच पर उठाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा ने न केवल अपने जमीनी नेटवर्क को सक्रिय किया बल्कि विपक्ष के प्रति सशक्त विरोध की रणनीति भी साफ कर दी है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़,राज कुमार वर्मा, भाजपा नेत्री संतोष सैनी,भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा, शाम चंदेल,जीवन शर्मा,संजू,अमन आदि सैकंडों कार्यकर्ता एवं गणमान्य मौजूद रहे।