नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु रूखड को पार्टी से निकाल दिया है। आरोप है कि वासु ने 2 दिन पहले अपनी डेढ़ महीने की बेटी के अपहरण की झूठी कहानी रची थी। जांच के दौरान पता चला है कि अपहरण का यह मामला फर्जी है।

बेटी से छुटकारा पाना चाहता था वासु

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक यह वासु की तीसरी बेटी थी। इसलिए वो बेटी से छुटकारा पाना चाहता था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी को माता झंडेवाली के मंदिर में छोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका अपहरण हुआ है।
अपहरण की सूचना पर मच गया था हड़कंप
गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष की बेटी के अपहरण की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया था। एक्शन में आते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की थी। दावा किया जा रहा था कि बासु रूखड की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर जा रही थीं। उसी दौरान रास्ते में बाइक सवारों ने बच्ची को गोद से छीन लिया और फरार हो गए।
जांच में सामने आया हैरान कर देने वाला सच
ये जानकारी मिलते ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने आधे घंटे में बच्ची को ढूंढ़कर परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद मामले की जांच की गई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया।
