जालंधर, ENS: पंजाब भाजपा प्रधान आज सुनील जाखड़ आज जालंधर दौरे पर पहुंचे। जहां मनोरंजन कालिया, राकेश राठौर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। दरअसल, भाजपा प्रधान आज दोपहर 1.30 बजे महर्षि बाल्मीकि मंदिर शक्ति नगर से बाल्मीकि धाम अमृतसर जाने वाली बसों को रवाना करेंगे। इस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान द्वारा खुली बहस की चुनौती को लेकर बड़ी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप पार्टी से निकाले गए हरविंदर सिंह फूलका, कंवर संधू और डा. धर्मवीर गांधी को खुली बहस में शामिल करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बहस से भाग नहीं रहे है। लेकिन इन तीनों नेताओं को बहस में शामिल करें जिससे आप पार्टी की असल सच्चाई के बारे में पता चल सके। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने अमृतसर में बिक्रम मजीठिया द्वारा उठाए गए कुल्चे के मामले में आप सरकार पर जमकर तंज कसा।