ऊना/ सुशील पंडित: युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने कहा कि देश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से देश के हर कोने में विकास हुआ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के हर वर्ग को एक समान प्राथमिकता दी है। बात चाहे किसान निधि योजना की हो या चाहे पक्के मकान बनाने की हो या हर घर शौचालय , भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दस सालों में हमारी भाजपा सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है। ये हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए 2004-2014 के स्वर्गीय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को ‘खोया हुआ दशक’ करार दिया है।
अरुण कौशल ने कहा, “पूरे 70 साल को एक तरफ रखकर, अगर हम केवल 2004-14 के पिछले कार्यकाल को देखें, तो वह एक ‘खोया हुआ दशक’ था। तब सरकार का नेतृत्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने शासन में होने वाले सभी भ्रष्टाचारों पर आंखें मूंद ली थीं। उन दिनों देश की अखबारे भ्रष्टाचार की खबरों से भरे रहते थे, जिसे देखकर हर भारतीय का सिर शर्म से झुक जाता था।”
अरूण कौशल ने अरोप लगाया, “कांग्रेस के शासनकाल में 1.86 लाख करोड़ रुपये का कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ रुपये का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला,10 लाख करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला, 70,000 करोड़ रुपये का कॉमनवेल्थ घोटाला, इटली से हेलिकॉप्टर सौदे में 362 करोड़ रुपये की घूस, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के लिए 12 करोड़ की घूस की घटनाएं हुई हैं।”