चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रभारी और सह-प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है। जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव देखने जा रहे बिहार में पार्टी ने विनोद तावड़े को प्रभारी बनाया है, वहीं सांसद दीपक प्रकाश सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए तरुण चुघ को प्रभारी बनाया है। वहीं हरियाणा में प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह नागर को बनाया गया है। पंजाब में पार्टी ने प्रदेश प्रभारी विजयभाई रूपानी को बनाया है। जबकि सह प्रभारी का पद डॉ. नरिंदर सिंह को दिया गया है।