अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पूर्व पीए तलबीर गिल ने विजिलेंस ब्यूरो के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवा दिये हैं। जानकारी के अनुसार विजिलेंस मजीठिया से जुड़े कई पुराने साथियों को पूछताछ के लिए बुला रहा है। जिसके तहत आज तलबीर गिल को भी बुलाया गया।
तलबीर गिल ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि उन्होंने विजिलेंस के सामने अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं, लेकिन इस समय वह विस्तार में कुछ भी नहीं बता सकते। क्योंकि यह जांच का मामला है। विजिलेंस को जब भी उनकी जरूरत होगी वह सहयोग देंगे। तलबीर गिल ने यह भी कहा कि लोग सब कुछ जानते हैं कि कौन सच्चा है और कौन झूठा।
उल्लेखनीय है कि विजिलेंस ने बिक्रम मजीठिया को ड्रग मनी के मामले में गिरफ्तार किया है और अब उनके करीबीयो से जानकारी एकत्र की जा रही है।