ऊना/सुशील पंडित : थाना हरोली के अंतर्गत हरोली पुलिस ने बाइक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। छ आरोपियों के साथ चोरी की गई चार बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं। पिछले हफ्ते टाहलीवाल के चॉकलेट बनाने बाले उद्योग के वाहर से वाइक चोरी हो गईं थी जिसकी सूचना पीड़ित ब्यक्ति मोहित कुमार द्वारा टाहलीवाल चौकी में मामला दर्ज करवाया गया उसी पर कार्यवाही करते हुए हरोली पुलिस ने मोटरसाइकल गेंग के आरोपीयों को पकड़ा है जानकरी के अनुसार पूछताछ में खुलासा किया गया वह सजनन गेंग के साथ काम करते है मुख्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है पकड़े गए छः वाइक चोरो में से 2 लोगो की नवालिक होने की पुस्टि हुई है ।
युवाओं ने शौक पूरे करने के लिए मोटर साइकिलें चुराना शुरू किया था पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि बाइक कहां से चुराई गईं और इसके सज्जन के अलाबा और पीछे कौनसी बड़ी गैंग काम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उमेश कुमार (20) पुत्र रविंद्र कुमार निवासी आवादा बराना जिला ऊना,चरणदास पुत्र दिलदार सिंह (24) निवासी वाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना, जसवीर सिंह(20) पुत्र जीत सिंह निवासी बाथड़ी तहसील हरोली जिला ऊना, जश्न पंजला (20)पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बडेहर तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है डी एसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया की आरोपियों में से 02 नवालिक है जिनकी पहचान नहीं बताई जा सकती उन्होंने बताया सज्जन गेंग हरोली क्षेत्र में वाइक चोर के तौर पर काम कर रही थी छः लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।