जालंधरः मॉडल टाउन इलाके में एक और बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। घटना सत करतार एनक्लेव निवासी दिनेश शर्मा के साथ घटी, जो मॉडल टाउन स्थित दानिशमंदा बेकर्स कैफे में बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश शर्मा पुत्र विपन शर्मा रोजाना की तरह बीती रात (शनिवार) ड्यूटी के लिए कैफे पहुंचा था। उन्होंने अपनी बाइक मालिक की कोठी के बाहर, जो कि माल रोड पर स्थित है, खड़ी की थी। इस दौरान रात करीब 10 बजे दो चोर उसकी बाइक से छेड़छाड़ कर रहे थे। जब दिनेश उनसे वजह पूछने के लिए जाने लगा तब तक चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ लिया और फरार हो गए। दिनेश ने चोरों की दोड़कर पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह चोरों को पकड़ नहीं पाए।
इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर दो संदिग्ध चोर बाइक को चोरी करते हुए देखे जा सकते हैं। चोरी की यह पूरी घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही इलाके की रेकी कर चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही दिनेश शर्मा ने तुरंत थाना मॉडल टाउन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।