फिरोजपुरः लुटेरे दिन-ब-दिन इतने शातिर होते जा रहे हैं कि वे अपने निशाने पर आए दिन लोगों को लेते हैं और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर के दुलचीके रोड से सामने आया है, जहां एक युवक मोटरसाइकिल पर फिरोजपुर शहर की तरफ आ रहा था। जब वह मल्लांवाले रोड के नदी के पास पहुंचा तो पीछे से आए लुटेरों ने मोटरसाइकिल सवार युवक का मोबाइल फोन छीन लिया।
Phone लू ट कर भाग रहे बाइक सवार लू टे रे काबू, हुई छि त्त र प रे ड#Punjab #News pic.twitter.com/IwSJBncuKB
— Encounter India (@Encounter_India) August 30, 2025
पीड़ित ने सतर्कता से लुटेरों का पीछा किया और 3 मोटरसाइकिल सवारों को पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वहां उनकी छित्तर परेड की। लूट का शिकार हुए पीड़ित युवक जशन ने बताया कि वह बहादुर वाला का रहने वाला है और किसी काम से फिरोजपुर शहर आ रहा था। पीछे से मोटरसाइकिल सवार 3 लुटेरे आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। युवक ने बहादुरी से लुटेरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। वहां उनकी छित्तर परेड भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।