हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने गैस एजेंसी के मैनेजर को निशाना बनाया। दरअसल, परतापुर रोड पर तमचे (Gun Point) के बल पर 3 बदमाश निर्मल गैस एजेंसी के मैनेजर से 3.21 लाख की नगदी छीनकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ि बैंक में कैश जमा करवाने के लिए जा रहा था, कि रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल नगदी से भरा बैग छीन लिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गैस एजेंसी के मालिक गौरव ने बताया कि उनके मैनेजर वर्मा बैंक में कैश जमा करवाने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में गन प्वाइंट पर मैनेजर वर्मा को लुटेरों ने काबू कर लिया और नगदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 3.21 लाख रुपए थे।