हरियाणा : झज्जर के रोहद गांव में श्याम जी मंदिर के पास गांव के ही एक युवक को बाइक सवार 2 हमलावरों ने गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजीत निवासी गांव रोहद के तौर पर हुई है। गोली मारने के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक और बाइक सवार हमलावर तीनों दोस्त थे। किसी बात को लेकर उनकी आपस में मामूली कहासुनी हुई थी। इसी बात की रंजिश में दोनों ने मनजीत को गोली मार दी। जिससे मनजीत की मौत हो गई।पुलिस थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि गांव रोहद निवासी मनजीत काे गोली मारी गई है।
गांव के श्याम जी मंदिर के पास दो बाइक सवार हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में दोनों लड़के गांव के ही बताए जाते हैं। दोनों वारदात के बाद मौके से भाग गए। घायल मनजीत को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सोंप दिया जाएगा।