कालाढूंगीः उतराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना कालाढूंगी के कोटाबाग मार्ग पर स्थित गुरणी नाला की है, जहां तेज बारिश के चलते नाले का पानी सड़क पर बह रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार युवक ने बहते पानी को नजरअंदाज करते हुए नाले को पार करने की कोशिश की। पहले तो वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही वह तेज बहाव वाले हिस्से में पहुंचता है, बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है।
वायरल वीडियो में शख्स जैसे ही बाइक लेकर नाले को पार करने के लिए आगे बढ़ता है। कुछ दूर तो वह धीमे-धीमे चला जाता है। लेकिन जहां पानी का बहाव तेज होता है, वहां उसकी गाड़ी पर प्रेशर आने लगता है। इस बीच जैसे ही वह संभलने की कोशिश करता है, पानी उसे अपने साथ ले जाता है और वह तेज बहाव में बहता हुआ सड़क से गिरते हुए मिट्टी और ढलान की ओर पानी के बहाव के साथ जाने लगता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बहते हुए सड़क किनारे की मिट्टी और ढलान की ओर गिरता चला जाता है। यह नजारा देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देता है। गनीमत यह रही कि घटनास्थल पर गांव के कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। वरना यह हीरोगिरी एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। वहीं, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद अन्य लोग पानी के बहाव को देखकर समझदारी से अपनी गाड़ियां रोक लेते हैं और युवक को ऐसा करने से मना भी करते हैं।