ऊना /सुशील पंडित: बीती जुलाई को पिकअप और बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की अब पीजीआई में स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर को टांग काटनी पड़ी है जिस पर पुलिस ने पिकअप चालक पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सन्दीप कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी लोअर वडेढा ने बताया कि यह होटल सिम्वल वैली गांव कोलका तहसील बंगाणा मे शैफ का काम करता है ।
इन्होंने अपने मकान की रिपेयर का काम लगा रखा है, जिस कारण यह 24 जुलाई को करीब 12.50 वजे दिन यह अपने बाइक संख्या एचपी (20 एफ 9832) पर अपने घर जा रहा था । जब यह गांव हरयाली-अनोखा टांडा प्राइमरी स्कूल टांडा से थोडा पीछे पहुंचा तो पीरनिगाह की तरफ से एक गाडी पिकअप संख्या एचपी -73 ए 4243) तेज रफतार से आई व इसके बाइक को टक्कर मार दी । जिससे इसे चोटें आई थीं ।
जिस पर पिंकअप चालक अमनजोत इसे एम्वुलैंस में डालकर ईलाज हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आया। जहां पर ईलाज के दौरान यह बेहोश हो गया, और कुछ दिन बाद इसने अपने आपको पीजीआई चंडीगढ़ पाया । तो उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में इसकी दाहिनी टांग काट दी है ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमनजोत पुत्र केवल सिंह निवासी चताडा के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना धारा बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।