पंचकूला: मोरनी टिक्कर ताल रोड़ पर एक हादसा हो गया है। सड़क पर जा रहे बाइक सवार के ऊपर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया परंतु वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइक पर सवार व्यक्ति सड़क से जा रहा था। इस दौरान अचानक ही पेड़ टूट गया और उसके ऊपर गिर गया। इससे उसको सिर पर गंभीर चोटें आई। व्यक्ति को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।