ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते हरोली पुल के पास तेज़ रफ़्तार गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मौत हो गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गौतम ठाकुर निवासी गांव करमपुर डाo पालकवाह तo हरोली ने बताया कि कि यह एस एस कन्सट्रसन बनगढ़ मे नौकरी करता है । यह छुट्टी के वाद घर जा रहा था तो जव रामपुर हरोली पुल से पीछे पहुंचा तो गाडी संख्या (पीवी 07 एएम 2007) हरोली की तरफ से आई और जिस ने आगे चल रहे बाइक संख्या ( पीवी 74 1798) को टक्कर मार दी। बाइक चालक को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक कर्ण पुत्र सुनील निवासी माहिल पुर त० गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब के विरुद्ध धारा 281,125 (A)106 of BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।