ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव नंदपुर में कार की टक्कर लगने से बाइक चालक घायल हो गया व उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमरजीत नन्दपुर ने बताया कि यह प्रात: समय करीब 5:50 बजे नन्दपुर पुल के पास जा रहा था तो एक मोटरसाईकल संख्या (एचपी 19 एफ-5057) जिसे मदन शर्मा (46)पुत्र अमीं चन्द निवासी गांव अप्पर अन्दौरा चला रहा था ,तो उसी समय ऊना की तरफ से एक कार संख्या (एचपी 97 ए-4758) आल्टो तेज रफ्तारी से गलत दिशा में आई, जिसने मोटरसाईकल को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मोटरसाईकल चालक टक्कर के बाद सड़क के नीचे झाड़ियों में जा गिरा। वहीं कार चालक मौके से कार को भगाकर अम्ब की तरफ ले गया व घायल मोटरसाईकिल चालक मदन सिंह को उपचार के लिये CHC अम्ब अस्पताल ले जाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपित अज्ञात कार चालक के विरुद्ध वीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।