ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के गांव चलेट में बाइक और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान संजीव कुमार (38) निवासी घनारी जिला ऊना के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजीव कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर दौलतपुर चौक से गांव घनारी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान चलेट में एक बस को ओवरटेक करने के बाद सामने से आ रही स्कूटी से हल्की टक्कर होने के बाद अनियंत्रित होकर एक खंबे जा टकराया। इससे उसकी एक टांग में फ्रेक्चर आ गया और सिर पर गहरी चोट लगी। वहीं, स्कूटी सवार मीनू पत्नी रज्जाक मोहम्मद निवासी भद्रकाली भी हादसे में घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी दौलतपुर चौक पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और संजीव कुमार की गंभीर हालत देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर दिया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। दौलतपुर पुलिस चौकी की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।