ऊना/सुशील पंडित: ऊना-होशियारपुर सड़क पर गांव घालूवाल में बीती रात सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया। वहां पर डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को इलाज हेतु पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में ट्रक चालक शशी कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी बाथू त0 हरोली ने ने बताया कि यह ट्रक संख्या एचपी( 72 डी 2821) को अन-लोड करके नंगल रेलवे रोड से वापिस गांव पण्डोगा के लिए जा रहा था तो समय करीब 9.30 बजे जब घालुवाल चौंक में पंहुचा तो सामने से एक वाइक संख्या एचपी 78 -1172) प्लेटिना जिस पर दो व्यक्ति सवार थे व बहुत तेज रफ़्तार में थे जिन्होनें गलत दिशा से आकर अपने वाइक से इसके ट्रक की क्डंक्टर साईड में टक्कर मार दी, जिस से दोनों घायल हो गए, तो स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर ने
गणेश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल उदय चौधरी को आगामी उपचार हेतु पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर उदय चौधरी पुत्र राज कुमार निवासी गांव व डा0 बसाल जिला ऊना के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।