मथुराः नई बाइक खरीदकर लौट रहे दो युवक जिंदा जल गए। जानकारी अनुसार युवकों की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बाइक में आग लग गई और दोनों की जलने से मौत हो गई। हादसा मांट-वृंदावन मार्ग पर हाथी बाबा आश्रम के पास हुआ। मौके पर अलीगढ़ के रहने वाले आजाद ने पीआरवी को सूचना दी कि एक अपाचे बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवकों का गर्दन से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में बिजली का खंभा भी टूट गया।
युवकों की पहचान मांट के जहांगीरपुर गांव के लखन और तेजपाल के रूप में हुई है। जहांगीरपुर के रहने वाले विष्णु ने बताया-लखन ने कल ही नई अपाचे बाइक खरीदी थी। वहीं परिजनों का कहना है कि उनके पास करीब डेढ़ लाख रुपए कैश भी था। वह भी जल गया है। घटना स्थल पुलिस को जले नोट भी मिले हैं।