मरीज को न्यूनतम दरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना मेरा उद्देश्य – डॉ बिजेंद्र सिंह
विधायक हरदीप बाबा ने रीबन काटकर किया अस्पताल का शुभारंभ
नालागढ़/सचिन बैंसल: नालागढ़ बद्दी नेशनल हाईवे पर किरपालपुर में रविवार को बिजेंद्रा मल्टीसेप्सलिटी अस्पताल रोपड़ की नई शाखा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने शिरकत की। हरदीप बावा ने रिबन काट कर विधिवत रूप से अस्पताल का उद्घाटन किया। हरदीप बावा ने अस्पताल का दौरा किया और मरीजो से बातचीत की। उन्होने इस मौके पर अस्पताल के एमडी ड़ॉ बिजेन्दर सिंह और डॉ कंचन को बधाई दी। डॉ बिजेन्दर ने बताया कि अस्पताल के उद्घाटन समारोह पर अस्पताल में जनकल्याण समिति के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर अस्पताल प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमे हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कान , आँख ओर गले के रोग के विशेषज्ञ व चमड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 300 मरीजो के स्वास्थ्य जाँच की गई और उन्हें मुफ्त दवाईयां, मुफ्त ब्लड टेस्ट, मुफ्त एक्सरे जैसी सुविधा प्रदान की गई। डॉ बिजेंद्र ने बताया कि उनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल की प्रमुख शाखा रोपड़ में पिछले 12 साल से लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ के काफी मरीज उनके पास आते थे लेकिन अब नालागढ़ में अस्पताल खुलने से उन्हें उनके घर के पास ही सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में आने वाले अगले 6 माह तक मरीजो के लिए ओपीडी बिल्कुल मुफ्त रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में मरीजो को आईसीयू , गाइनी, हड्डी के डॉक्टर, आंख नाक गले के डॉक्टर, जरनल डॉक्टर 24 घण्टे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर डॉ कंचन, डॉ दर्शन सिंह, डॉ सप्ता मण्डल, ड़ॉ किरण जोत, ड़ॉ इंजमाम, डॉ मनजीत कौर, ड़ॉ अमित, डेविक लाइफ साइंस के एमडी सुभाष चन्द ओर अमनदीप डब, नरेंद्र, रविंदर, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा, फर्मासिस्ट मनजीत, गुरप्रीत, इंदरप्रीत, सुखदीप, प्रेस क्लब नालागढ़ के अध्यक्ष सतविंदर सैनी समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।