44 नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी, 25 वर्षों की राजनीति की पार्टी ने बनाई योजना
जालंधर, ENS: पंजाब में आप पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए बड़ा बदलाव किया है। जालंधर से आप पार्टी ने दीपक बाली को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आप पार्टी ने ज़मीनी राजनीति से जुड़े नए साथियों को संगठन में बड़ी ज़िम्मेदारियां दी गई हैं। इस दौरान पार्टी का कहना हैकि पंजाब में सिर्फ पद नहीं बांटे गए, बल्कि उस नींव को और मज़बूत किया है, जिस पर नई राजनीति खड़ी हो रही है।

जिसके चलते 5 जुझारू विधायकों स्टेट वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। वहीं 9 ऊर्जावान- अनुभवी चेहरे जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी नियुक्त किए गए। इस दौरान 13 लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा अध्यक्ष पदों पर नई टीम को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर 27 ज़िलों में ज़मीनी नेतृत्व को ज़िला प्रधान के रूप में कमान सौंपी गई।

पार्टी का कहना है कि यह फेरबदल नहीं बल्कि एक संकल्प है कि जिसमें आप पार्टी अब हर गांव, हर नौजवान, हर परिवार तक संगठित सोच और ईमानदार राजनीति लेकर जाएगी। इस संकल्प को लेकर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का कहना हैकि नई टीम का हर सदस्य सिर्फ ज़िम्मेदार पदाधिकारी नहीं बल्कि जनता के बीच, जवाबदेही और भरोसे को लेकर वो सरकार के पुल का काम करेंगे।

पार्टी का कहना हैकि वह अगले चुनाव के लिए नहीं बल्कि अगले 25 वर्षों की राजनीति की योजना बना रहे हैं, जहां हर कार्यकर्ता विचार से चलेगा, जनसेवा में जीएगा।
