मनोरंजन: ‘बिग बॉस 19’ आए दिन दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो घरवाले नॉमिनेट हुए हैं। बसीर अली और नेहल डबल एलिमिनेशन में घर से बाहर हुए हैं। इस शॉकिंग एविक्शन से घरवाले बाहर नहीं निकले थे वहीं अशनूर और अभिषेक के कारण एक और नया बवाल मच गया है।
अशनूर-अभिषेक ने तोड़े घर के नियम
अशनूर और अभिषेक ने घर का एक बहुत बड़ा नियम तोड़ दिया है। दोनों ने बिना माइक के बातचीत की। बिग बॉस के बार-बार वॉर्निंग देने के बाद भी दोनों बिना माइक के ही बात करते रहे। अभिषेक और अशनूर की इस हरकत पर बिग बॉस गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने दोनों को सजा देने का फरमान घर के कैप्टन मृदुल पर छोड़ दिया। शो का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें बिग बॉस काफी गुस्से में अभिषेक और अशनूर को फटकारते हुए दिख रहे हैं। बिग बॉस ने कहा कि अभिषेक और अशनूर आपने मुझे मजाक समझ लिया है। सजा के अनुरुप अभिषेक और अशनूर की इस हरकत पर बिग बॉस गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने दोनों को सजा देने का फरमान घर के कैप्टन मृदुल पर छोड़ दिया।
View this post on Instagram
दोनों को फटकारते दिखे बिग बॉस
शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें बिग बॉस कॉफी गुस्से में अभिषेक और अशनूर को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने कहा कि – ‘अभिषेक और अशनूर आपने मुझे आपने मुझे मजाक समझ लिया है। सजा के तौर पर अभिषेक और अशनूर को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए’।
मृदुल ने पलटा सारा गेम
घरवाले बिग बॉस की इस बात की सहमति जताते दिखे परंतु गौरव खन्ना अपने दोस्त अशनूर और अभिषेक को सपोर्ट करते दिखे। गौरव बोले – ‘मैं बिल्कुल चाहता हूं कि दोनों नॉमिनेट हो लेकिन सिर्फ ये दोनों नॉमिनेट हो ये थोड़ा ज्यादा है’। गौरव खन्ना की इस बात पर सभी घरवाले गुस्से से भड़क गए। सभी के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। इसके बाद बिग बॉस ने फिर घर के कैप्टन मृदुल से कहा कि वो इस बात का फैसला लें। अशनूर और अभिषेक को घर से नॉमिनेट होना चाहिए या नहीं? अब मृदुल का क्या फैसला होगा ये तो फैंस को शो देखने के बाद ही पता चलेगा।
मगर रिपोर्टस की मानें तो मृदुल ने दोस्त अशनूर और अभिषेक को दूसरा मौका देने के लिए कहा जिससे बिग बॉस और ज्यादा भड़क गए और बिग बॉस ने अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। शो काफी इंटेंस और इंटरेस्टिंग हो गया है। फैंस अब आज के एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।