मध्य प्रदेशः राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन के त्योहार पर उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन वाले लोगों को एक तौहफा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 40 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई भी जनहितैषी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और सरकार द्वारा नई योजनाएं भी संचालित की जाएंगी।