नई दिल्ली। दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, लाल किले के पास खड़ी एक कार में धमाका हो गया है। धमाके के बाद कार में आग लग गई। इतना ही नहीं इसने पास खड़ी दो और कारों को अपनी जद में ले लिया, जो कि जलकर खाक हो गई हैं। ये हादसा लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ है। वहीं, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं।
सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। घटना का पता लगाने के लिये आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पूरे एरिया को पुलिस घेर लिया है। साथ ही, सामान्य गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है। शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्क की गई कार में यह ब्लास्ट हुआ है। सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक दमकल की करीब 15 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गई हैं।
आपको को बता दें कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके में शामिल है। दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं।
