खन्नाः पंजाब माछीवाड़ा साहिब से बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने 30 जुलाई को कब्रिस्तान से एक युवक की मौत के मामले को लेकर खुलासा किया है। दरअसल, उक्त व्यक्ति की बाजू पर सिरिंज लगी थी। मृतक की पहचान मानेवाल गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह के तौर पर हुई थी। जिसकी मौत नशे का टीका लगाने से हुई थी। इस केस में पुलिस खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने गायिका परमजीत कौर पम्मी निवासी रहीमाबाद खुर्द और उसके साथी जगदीश सिंह दीशा निवासी लक्खोवाल कलां को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि गायिका पम्मी चिट्टे की तस्कर है, जो युवाओं को चिट्टा सप्लाई करती है। पम्मी से चिट्टा लेकर जगदीश ने कुलदीप सिंह और उसके साथियों को दिया था। कुलदीप सिंह के साथ 4-5 अन्य युवक नशे का टीका लगाने कब्रिस्तान के पास गए थे। वहां सबसे पहले कुलदीप सिंह ने टीका लगाया। टीका लगाते ही कुलदीप सिंह जमीन पर गिर गया। उसे छोड़ बाकी भाग निकले। कुलदीप की मौत हो गई।
इस केस में नशा करने कुलदीप के साथ गए युवकों को भी नामजद किया गया है, जिनकी तलाश जारी है। डीएसपी वरियाम सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की कॉल डिटेल के बाद पुलिस की लीड मिली। इसके बाद कड़ी जुड़ती गई और पर्दाफाश होता गया। जांच में यह भी सामने आया है कि केमिकल से चिट्टा पाउडर तैयार किया जा रहा है, जिसे युवाओं को नशा करने के लिए दिया जाता है। कुलदीप सिंह व उसके साथियों को भी केमिकल से तैयार पाउडर देने की आशंका है। इसी कारण टीका लगाते ही कुलदीप सिंह की मौत हो गई। केमिकल पाउडर की तस्करी को लेकर भी जांच शुरू कर दी है।
परमजीत कौर पम्मी की बहन बेअंत कौर ने कुछ समय पहले ही अपने घर में नशा देकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था। बेअंत के घर जब टीका लगाने से युवक की मौत हुई थी तो शव घर के बाहर फेंक दिया था। पुलिस ने कत्ल केस में बेअंत कौर को गिरफ्तार किया था जो लुधियाना जेल में बंद है। दोनों आरोपी बहनों ने पुलिस से बचने के लिए अपना घर खेतों में बना रखा है। घर के दोनों तरफ से डेढ़ किलोमीटर लंबे कच्चे रास्ते हैं। बारिश में कीचड़ होने से घर को गाड़ी भी नहीं जाती। इसका फायदा उठाकर परमजीत कौर पम्मी नशा सप्लाई करती थी।