चंडीगढ़ः पंजाब में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सीएम भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पंजाब सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जुलाई छुट्टियों का ऐलान किया गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से बारिश में घरों से न निकले की अपील की है।
बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ में पहली बार सुखना लेक पर पानी का बहाव सबसे ज्यादा देखा गया। ऐसे में पूरे पंजाब में 13 जुलाई और चंडीगढ़ में 10 और 11 जुलाई तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं।
