इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सजा एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में दी गई है। बताया जा रहा हैकि कोर्ट ने तोशखाना-2 मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने 17-17 साल की सजा सुनाई है।

अदालत ने इमरान खान को कुल 17 साल की सजा दी, जिसमें आपराधिक विश्वासघात (धारा 409) के तहत 10 साल की कठोर कैद और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 5(2)47 के तहत सात साल की सजा शामिल है। बुशरा बीबी को भी इन्हीं धाराओं के तहत 17 साल की सजा सुनाई गई। इस फैसले को इमरान खान के परिवार के लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है।
द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला एक महंगे बुलगारी आभूषण सेट को बेहद कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश केंद्रीय शाहरुख अरजुमंद ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान सुनाया, जहां इमरान खान फिलहाल बंद हैं। फैसले के बाद, इमरान खान और बुशरा बीबी की कानूनी टीम ने उच्च न्यायालय में इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है।