नई दिल्लीः वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया है। किरणदीप कौर UK जाने के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थी। टीम उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर भी रोका गया था। 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था।
बता दें कि अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से शादी की थी। यह समारोह पूरी तरह गुप्त रखा गया। किरणदीप कौर ब्रिटेन की सिटीजन है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की है। कुछ समय पहले उसका परिवार इंग्लैंड में बस गया था।
अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था- अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाऊंगी। अमृतपाल सिर्फ धर्मप्रचार कर रहे थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर हैं। अमृतपाल ने हमेशा युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है।