बिजनेसः देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज 14 मई को सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। सोने की कीमत तीन दिनों में 3,000 रुपये से अधिक सस्ता हो चुका है। ऐसे में आज 10 ग्राम वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 96,700 रुपए और 22 कैरेट सोने का भाव 88 हजार 500 रुपए है, जबकि चांदी की कीमत 94 हजार 095 रुपए/किलो ही है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोने की कीमतों में ये गिरावट आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच तनाव में कमी आना है। दरअसल, अमेरिका ने चीन से आने वाली चीजों पर टैक्स बढ़ाने की योजना फिलहाल 90 दिन के लिए टाल दी है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में थोड़ी राहत मिली है।
नई दिल्लीः 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,621 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,820 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,217 प्रति ग्राम है।
इंदौरः 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,611 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,810 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,208 प्रति ग्राम है।
जयपुरः 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,621 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,820 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,217 प्रति ग्राम है।
चेन्नईः 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,606 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,805 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,255 प्रति ग्राम है।
लखनऊः gold and silver आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹9,621 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,820 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹7,217 प्रति ग्राम है।