नई दिल्लीः पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत की ओर से चलाए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जैश-ए-मुहम्मद का बड़ा आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर भी शामिल था। जिसे भारत ने मार गिया है। इसकी पुष्टि वीरवार को अधिकारियों ने की है। जिसमें उन्होंने कहा कि अजहर IC-814 कंधार अपहरण का मास्टरमाइंड और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई था।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग और उसके 4 गुर्गों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा हैकि ये वही अब्दुल रउफ अजहर है जो पाकिस्तान की परस्ती में वहां छिपा हुआ था और आए दिन भारत को लेकर जहर उगलता रहता था। लेकिन भारतीय सेना ने उसका काम खत्म कर दिया है। इस पर जल्द ही और भी अपडेट आने की संभावना है कि उसे किस आतंकी कैंप में मारा गया है। जानकारी के मुताबिक ब्दुल रउफ अजहर उस कुनबे का है जिसका कमांडर मसूद अजहर है।
रऊफ को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी संरक्षण लंबे समय से मिला हुआ था। वह रावलपिंडी सहित पाकिस्तान में खुलेआम सक्रिय रहा है। अमेरिका ने 2010 में उस पर प्रतिबंध लगाए और भारत ने उसे संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकी सूची में शामिल करने की बार-बार कोशिश की जिसे चीन ने वीटो किया था। इतना ही नहीं यही रऊफ अजहर 1999 के कंधार हाईजैक IC-814 का मास्टरमाइंड भी था।
जिसमें इंडियन एयरलाइंस के विमान को काठमांडू से दिल्ली जाते समय हाईजैक किया गया था। इस हाईजैक का मकसद उसके भाई मसूद अजहर को भारतीय जेल से रिहा कराना था। रऊफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था। जब भारतीय विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार ले जाया गया था। हाईजैकर्स ने 176 यात्रियों और 15 क्रू मेंबर्स के बदले मसूद अजहर, मुश्ताक जरगर और उमर शेख की रिहाई की मांग की थी। अब सेना ने उसका बदला भी ले लिया है।