अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल की विधायक और बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी बीबी गनीव कौर आज गुरु रामदास जी के दर पर मात्था टेकने पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया की चढ़दी कला, परिवार की कुशलता और पंजाब में आई बाढ़ से राहत के लिए अखंड पाठ शुरू करवाया। इसके साथ ही, गुरु हरगोबिंद साहिब के दर पर निशान साहिब के चोले की सेवा और चोला बदलने की सेवा भी की गई।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य सुरजीत सिंह भिट्टेवाड़ ने कहा कि आज पंजाब बहुत गंभीर संकट से गुजर रहा है। बाढ़ के कारण लोगों को जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने भी हाल ही में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, लेकिन कोई बड़ी घोषणा नहीं की, जो लोगों की उम्मीदों के विपरीत है। पंजाब के लोग देश की रक्षा और खाद्यान्न आपूर्ति में हमेशा सबसे आगे रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार को अपना सारा काम छोड़कर पंजाब की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पशुओं की क्षति, फसलों की बर्बादी और घरों के ढहने का मुआवजा तुरंत दिया जाए।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी अपील की कि जो लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए भूसा, चारा, दवाइयां या खाद्य सामग्री ला रहे हैं, उनका दान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) जैसी जिम्मेदार संस्था के माध्यम से लोगों तक पहुंचना चाहिए। कई बार सामान सड़कों पर पड़ा रह जाता है या बेकार हो जाता है और उस व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता जिसके लिए वह दान किया जाता है। भिट्टेवाड़ ने अंत में गुरु रामदास पातशाह से प्रार्थना की कि पंजाब को इस विपत्ति से मुक्ति मिले और लोग एक बार फिर चढ़दी कला की ओर अग्रसर हो सकें।