शिक्षा व संस्कारों पर दिया जोर ,छात्रों को नशे से दूर रहने का किया आवाहन
ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ के गुरुकुल एकेडमी बीहडू मंदली स्कूल का वार्षिक पारितोषिक समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुटलैहड़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके विद्यालय परिसर में पहुंचते ही स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल, स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा बैंड-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से मुख्यातिथि भुट्टो को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक अभिभावक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक एवं एकल प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया कि गुरुकुल एकेडमी बीहडू न केवल शिक्षा बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ा रहा है। बच्चों की प्रस्तुतियों पर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुकुल एकेडमी बीहडू शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बेहतर संस्कार देने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन और संस्कारों का होना भी अत्यंत आवश्यक है, और गुरुकुल स्कूल इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यातिथि भुट्टो ने अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन, प्रिंसिपल एवं पूरे स्टाफ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद गुरुकुल एकेडमी बीहडू ने शिक्षा के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह प्रशंसनीय है। भुट्टो ने कहा कि गुरुकुल स्कूल केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि समाज निर्माण की एक मजबूत नींव है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन, परिश्रम और संस्कार अत्यंत जरूरी हैं। शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण करते हैं।उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के साथ पूरा सहयोग करें, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उत्साह वर्धन के लिए 5100 रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय शर्मा,भाजपा नेता कैप्टन प्रीतम डडवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नीरज परमार, किसान मोर्चा के अजय शर्मा के अलावा अभय सिंह राणा,राज कुमार मनकोटिया अमन शर्मा सहित स्कूल स्टाफ अभिभावक एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।