नई दिल्लीः पंजाब कांग्रेस की कुर्सी विवाद के बीच हाई कमान एक्शन मोड़ में आ घई है। ऐसे में हाईकमान ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल बैठक की। इस अहम बैठक में सह-इंचार्ज सूरज सिंह ठाकुर और रविंदर डालवी मौजूद रहे। वहीं बैठक खत्म होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू के निलंबन पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी बड़ा हो या किसी भी पद पर हो, पार्टी के अनुशासन से बड़ा नहीं हो सकता।
तत्काल कार्रवाई कर ली गई है और इस पर आगे कोई चर्चा नहीं होगी। अनुशासनहीनता करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि पार्टी से सस्पेंड करना मतलब प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाना और यह अपने आप में बड़ी कार्रवाई है।
बता दें कि कांग्रेस द्वारा सस्पेंड किए जाने वाले नोटिस को लेकर नवजोत कौर का कहना था कि यह नोटिस कोई मायने नहीं रखते और उनकी हाईकमान से बात चल रही है। लेकिन अब हाईकमान की मीटिंग के बाद पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल ने साफ कर दिया हैकि सस्पेंड करना अपने आप में ही बड़ी कार्रवाई है, यह छोटी-मोटी कार्रवाई नहीं है।