अब 11 सितंबर को होगा प्रदर्शन
बद्दी/सचिन बैंसल: भारतीय मजदूर संघ की ओर से राज्य कर्मचारी बीमा निगम के काठा स्थित माडल अस्ताल को लेकर 6 सितंबर को होने वाली धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। अब यह 11 सितंबर को होगा। संघ के प्रदेश इकाई के सदस्य मेला राम चंदेल ने बताया एटक की जिला इकाई व राष्ट्रीय मजदूर संघ भी उनका सहयोग कर रहे है। अस्पताल में सुविधाओं को अभाव बना हुआ है। उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को इस अस्पताल से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अल्ट्रा साउंड के लिए यहां पर रोगी को रैफर