ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के ऊना जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास ने हिमाचल प्रदेश सरकार के कुशल के खिलाफ 4 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली विरोध रैली को लेकर जिला भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का खुलासा किया है। मंगलवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 4 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के करीब 2700 कार्यकर्ता जिला से धर्मशाला की इस विरोध रैली में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रैली में जिला से सबसे अधिक महिला शक्ति सहभागिता करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार का दोहरा चेहरा सामने आया है एक तरफ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा का हवाला देकर पंचायत चुनाव को टालने का प्रयास कर रहे हैं और दूसरी तरफ 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के इस मंडी जिला में जशन बनाने की तैयारी की जा रही है जी जिला में प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा कर टूटा और आज भी हजारों लोग बेघर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने को लेकर सरकार प्राकृतिक आपदा अधिनियम लागू होने का तर्क दे रही है। लेकिन जशन बनाने के लिए सरकार के लिए कोई आपदा नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के 11 दिसंबर के इस जश्न का कड़ा विरोध करती है।