साहिल बाली ऊना मंडल, हरजीत सिंह खंडू बसदेहड़ा मंडल से अध्यक्ष नियुक्त
ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना युवा मोर्चा ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रजत राणा ने मंडल स्तर पर दस नए मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। रजत राणा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के मार्गदर्शन में की गई ये नियुक्तियाँ संगठनात्मक मजबूती और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई हैं।
उन्होंने बताया कि हरोली बीत से अरुण बिष्ट, हरोली खास से अमित कटवाल, साहिल बाली को ऊना मंडल, हरजीत सिंह खंडू को बसदेहड़ा, अंकुर जसवाल को गगरेट, सुमित कुमार को दौलतपुर, नीरज परमार को कुटलैहड़, विंदर राणा को डेरा बाबा रुद्रानंद नारी क्षेत्र, हर्ष चौधरी को लोअर चिंतपूर्णी, साहिल शर्मा को अपर चिंतपूर्णी के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रजत राणा ने सभी सदस्यों को बधाई दी है और कहा कि नये संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि युवा मोर्चा की नई टीम भाजपा की विचारधारा और सेवा भाव को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।