मंत्रिमंडल गठन की देरी को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल
बोले जनता को कही गई 10 गारंटी को पूर्ण करें सुक्खू सरकार
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बीजेपी ऑफिस ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही सैकड़ों दफ्तर और स्वास्थ्य केंद्र डिनोटिफाइड कर दिए जबकि यह दफ्तर और स्वास्थ्य केंद्र जनता की सहूलियत के लिए उनकी मांग को लेकर खोले गए थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कहा है कि हम इन तमाम फैसलों का रिव्यु करेंगे लेकिन जो दफ्तर और स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिए गए हैं उनको अब वह कैसे रिव्यु करेंगे। उन्होंने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और गुटबाजी की वजह बताया।
सुरेश कश्यप ने कहा कि जो लोग भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठा रहे हैं भर्ती घोटाला होते ही हिमाचल सरकार ने उस पर एफआईआर दर्ज की और तुरंत इस मामले में गिरफ्तारियां कीं। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले जो वायदे लोगों से किए है सुक्खू सरकार जल्द उनको पूरा करने में पहल करे।