युद्ध छिड़ने पर 11 लाख देने की घोषणा की
बद्दी/सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा के नेतृत्व में बद्दी में निदोर्ष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली दीपक स्पिनिंग मिल परिसर से शुरू हो कर के पास से साई रोड होते हुए टैक्सी स्टैन्ड तक निकली। इस दौरान पाक विरोधी नारों से पूरा बद्दी गुंज उठा।
भारत विकास परिषद के संरक्षक आरके शर्मा, राम गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष रमन कौशल, महासचिव देवव्रत यादव, सगंठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री, पूर्व चैयरमैन तरसेम चौधरी, संघ चालक महेश कौशल, राष्ट्रीय जन शक्ति मजदूर सभा के अध्यक्ष राज कुमार, शिवम चंदेल, दीपक स्पिनिंग मिल के उपाध्यक्ष एसएस सकसेना, समाज सेवी कृष्ण कौशल, पार्वती मंत्री,वेणु गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनुपम शर्मा, परमवीर चौहान, दुष्यंत सिंह, रमेश पाल, विश्वजीत सेठ, सन्नी सिद्धू की टीम, गौरव ठाकुर व उनकी टीम, राकेश गुलेरिया, रमन ठेकेदार, गौरव ठाकुर, निर्मल शम्मी, प्रदीप यादव, शक्ति, राकेश यादव, राहुल कुमार, विवेक कुमार, धीरज मिश्र, भागीरथ, भूपेंदर, नरेंद्र ठाकुर व हेमंत कौशल के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग दीपक स्पिनिंग मिल परिसर में एकत्रित हुए वहां पर बैनर, राष्ट्रीय ध्वज के साथ बद्दी साई रोड़ से होते हुए बद्दी के टैक्सी स्टेंड तक आए। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना जम कर भड़ास निकली। नारों से पूरा बद्दी में शहर में लोगो में जोश भर गया।
बद्दी टैक्सी स्टेंड पर रैली को संबोधित करते हुए संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है l यदि भारत व पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो भारत विकास परिषद भारतीय सेना के राहत कोष में 11 लाख रुपये जमा कराएगी। संस्था के सचिव देव व्रत यादव ने कहा की पहलगाम में जो निर्दोष जाने गई है वो आतंकवादी हमला नहीं जेहादी हमला था। इस हमले में धर्म पूंछकर मात्र पुरुषों को मारा है l कुरान में जेहाद का उल्लेख है की गैर मुस्लिमों को मारकर, महिलाओं को अपने साथ ले जाना और बच्चों को भी मुस्लिम बनाना होता है l पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख असीम मुनीर पिछले 3 दिनों से डर के मारे छिपा हुआ है और अपने बीबी बच्चों को न्यू जर्सी में पलायन करवा दिया है l संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने अपना हालात नहीं सुधारे को इसे भूख व प्यास से मारा जाएगा।