बद्दी/सचिन: भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश की बद्दी इकाई ने एक बार फिर मानव सेवा की मिसाल कायम करते हुए गुरुवार को मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरा दूसरा ट्रक रवाना किया। यह ट्रक सेवा भारती मंडी टीम को सौंपा गया है, जो स्थानीय स्तर पर सामग्री का वितरण करेगी।
परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि इससे पूर्व भी करीब एक माह पहले बद्दी शाखा द्वारा पहला राहत ट्रक भेजा गया था। अब स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार एक और ट्रक रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि वह लगातार थुनाग, जंजैहली व अन्य प्रभावित क्षेत्रों से अपडेट ले रहे हैं ताकि ज़रूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंच सके और वे अपने परिवार की सुरक्षा व पोषण सुनिश्चित कर सकें। प्रदेश सेवा प्रमुख दीप कुमार आर्य ने बताया कि भारत विकास परिषद बीते चार वर्षों में लगभग एक करोड़ रुपये की राहत सामग्री आपदाग्रस्त लोगों तक पहुंचा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आपदा राहत के लिए बद्दी शाखा की ओर से अब तक चार ट्रक सामग्री भेजे जा चुके हैं। गुरुवार को भेजी गई राहत सामग्री में संस्था की तरफ से रैडी टू ईट फूड की नौ टन की खेप भेजी गई है।
शाखा महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि संस्था लगातार सेवा कार्यों के लिए तत्पर है और बारिश से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती मंडी टीम के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राहत वितरण कार्य में कोई कमी न रहे। देवव्रत यादव ने विशेष रूप से रिगल किचन फूड उद्योग के एमडी मनीष मदान व उनकी टीम का आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई और भरपूर सहयोग दिया।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रमन कौशल, नालागढ़ जिला कार्यवाह महेश कौशल, महासचिव देवव्रत यादव, प्रदेश सेवा प्रमुख दीप कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, चक्रधर मिश्रा, धर्म जागरण प्रमुख अजय सिंह, हेमंत कौशल, राजेंद्र, सतीश ठाकुर, प्रवीण, प्रवीण कुमारी, पवन शर्मा, राधा गोविंद मंत्री, विनोद कुमार शर्मा, सुषमा ठाकुर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।