ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बसदेहड़ा के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार कर नई टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती से चर्चा और मार्गदर्शन के बाद की गई हैं। जिसमें नंगड़ा निवासी लवीश गर्ग, बसदेहड़ा से आकाश राणा, पुना से हरजिंद्र सिंह, बनगढ़ से दीपक रायजादा, रायपुर से हिमांशु अग्रिहोत्री व उदयपुर मराला से दलजीत सिंह को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संतोषगढ़ के दिनेश सैनी व चड़तगढ़ से बलराम दत्त को महामंत्री, बनगढ़ से नमन राणा, छतरपुर टाडा से डिंपल चौधरी, झुडोवाल से जसवीर जस्सी, भटोली से कुनाल सहोड़, अजोली से अंशुल कपिला को सचिव, सनोली से ऋषि शर्मा को कोषाध्यक्ष, सनोली के नितिश कुमार को प्रवक्ता, खानपुर से साहिल चौधरी को सह प्रवक्ता, चड़तगढ़ से कार्तिक भारद्वाज को सोशल मीडया संयोजक, रायपुर से मुकुल देव को सोशल मीडिया सह संयोजक, बनगढ़ से गौरव राणा को मीडिया संयोजक, लमलेहड़ा से कार्तिक शर्मा को सह मीडिया संयोजक, बनगढ़ से भुवनेश शर्मा को आईटी संयोजक, मोरबाड़ी से गौरव चौधरी को आईटी सह संयोजक, भटोली से गिरीश शर्मा को कार्यालय सचिव, सोसन से बलविंद्र कुमार को कार्यालय सह सचिव बनाया गया हैं।
कार्यकारिणी सदस्यों में कर्ण चौधरी, अमन चौधरी, मिलनजीत सिंह, अरमान, हरमन सिंह, हरजीत सिंह, दिनेश कुमार, प्रिंस चौधरी, विवेक राणा, बाल कृष्ण, बलजिंद्र सिंह, राजिंद्र सिंह, अनीश कालिया, जतिंद्र कुमार हर्ष कुमार, राजा राम, लखबीर सिंह, अमन चौधरी, गुरविंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, अभिषेक चौधरी, अमनजीत रिहाल शामिल हैं।