नई दिल्ली: टीवी लवर्स के दिलों पर ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल राज करता है। इसमें काम करने वाले तमाम स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी शो के बाद बढ़ गई है। खासकर विभूती नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी के किरदार को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों के बीच का मजाकिया अंदाज लोगों के पूरे दिन की थकान दूर करने का काम करता है। अब इस शो के लीड एक्टर आसिफ शेख के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट सामने आया है। विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई।
सेट पर उन्हें अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर आसिफ शेख एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। फाइट सीक्वेंस को शूट करते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद वह अचानक गिर पड़े। शूटिंग सेट पर मौजूद मेडिकल टीम ने एक्टर को तुरंत अस्पताल भर्ती करवाने के लिए कहा। एक्टर को आगे के बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया।