हेल्थः अल्जाइमर को ज्यादातर लोग भूलने की बीमारी के नाम से भी जानते हैं। अल्जाइमर एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है। समय रहते इस बीमारी की पहचान करना बेहद जरूरी होता है वरना आपकी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है।
अल्जाइमर के लक्षणों में घटनाओं को, नामों को या फिर जानकारियों को भूल जाना शामिल है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ लक्षण अल्जाइमर की तरफ इशारा कर सकते हैं। एक ही सवाल को या फिर कहानी को या फिर बात को रिपीट करना, इस तरह का लक्षण भी अल्जाइमर का संकेत साबित हो सकता है। अल्जाइमर की वजह से दूसरों की बात समझने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है।
निर्णय लेने में दिक्कत महसूस होना, ये लक्षण अल्जाइमर की तरफ इशारा कर सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जैसे-जैसे ये बीमारी बढ़ती है, लक्षणों की इंटेंसिटी भी बढ़ने लगती है। अल्जाइमर की वजह से मूड स्विंग की दिक्कत का सामन करना पड़ सकता है। इस तरह के लक्षण एक साथ नजर आने पर आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।
अल्जाइमर धीरे-धीरे मरीज की सेहत पर इतना ज्यादा हावी होता जाता है कि मरीज की रोजमर्रा के काम करने की क्षमता भी खत्म होती चली जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मेंटल डिसऑर्डर का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, दवाइयों से और थोड़ी-बहुत सावधानी बरतकर इस बीमारी के लक्षणों को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।