समस्तीपुरः जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, प्यार में धोखा खाकर एक युवक ने मोबाइल टावर से कूदकर जान दे दी। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खड़सर गांव की बताई जा रही है। इस दौरान इलाके में अफरा तफरी मच गई। कई लोग युवक को देखने के लिए जुट गए। बाद में देखते ही देखते उक्त युवक ने टावर से छलांग लगा दी। इस दौरान कई लोगों ने घटना की वीडियो भी बनाई जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
प्यार में धोखा खाया आशिक टावर पर चढ़ा, देखें Suicide का Live वीडियो#breakingnews #viralvideo #trending #encounternews
Resignation #AA22xA6 Thar pic.twitter.com/xQSrDrk23W
— Encounter India (@Encounter_India) September 21, 2025
जानकारी देते मृतक के भाई लखींद्र पासवान ने बताया कि अमर के गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध था। इसी वजह से वह लंबे समय से परेशान था। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परेशानी के चलते ही अमर गांव में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के बाद उसने एक वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसे उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया। यह देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घंटों तक उसे समझाने की कोशिश की लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। घंटों तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार अमर ने टावर से छलांग लगा दी।
घटना के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।