बद्दी के वार्ड-1 का है मसला, शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदातें
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के वार्ड नंबर 1 में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दिन दहाडे एक घर से सोने के गहने ले उड़ा और किसी को भनक तक नहीं लगी। महिला अपनी बेटी को चंद कदम पर टयूशन छोडने गए थी और इसी बीच उसके घर से चोर सोने का हार ले उडे। यह वार दात बददी के सबसे व्यस्त क्षेत्र बद्दी अस्पताल के सामने हुई जहां पूरा दिन चहल पहल रहती है और कैमिस्टों की दुकानों पर लोगों का आना जाना लगा रहता है। वार्ड 1 निवासी अनिल कुमार पुत्र कर्म चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार दोपहर को उसकी पत्नी पूनम देवी हमारी बेटी को पडोस में टयूशन छोडने गई थी और घर में पीछे से कोई नहीं था। पूनम देवी 15 मिनट बाद घर लौटी तो अल्मारी में उनका सोने का रानी हार गायब था। इसकी सूचना तुरंत अनिल कुमार ने बददी पुलिस को दी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
मेरी बाईक का भी नहीं लगा सुराग-
अनिल कुमार जो कि बददी की दवा कंपनी में काम करता है ने बताया कि गत दिनों 29 अगस्त 2024 को कंपनी के बाहर से मोटरसाईकिल चोरी हो गया था लेकिन उसका भी आजतक सुराग नहीं लगा। अनिल ने बताया कि चोरी होने से उनका लाखों का नुक्सान हो गया और उनका परिवार पहले ही होम लोन के कर्जे के तले दबा हुआ है। उन्होने एसपी बददी से मांग की है कि उनके गहनों के चोरी के मामले को गंभीरता से लिया जाए। वहीं थाना प्रभारी बददी शिवराम कृष्ण ने कहा कि गहने चोरी के मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी ख्ंागाले जा रहे हैं