खेल: भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर एशिया कप के लिए आज आमने-सामने होगी। ग्रुप-ए से क्वालिफाई करके भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-4 में पहुंच चुकी है। इस मुकाबले से पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच ने एक अहम खुलासा किया है। कोच ने कहा कि हर मैच से पहले उनकी सूर्यकुमार के साथ बात होती है। सूर्य आज के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाएंगे इसको लेकर भी उन्होंने खुलासा किया है।
200 के ऊपर बनाएंगे रन
सूर्यकुमार यादव के कोच ने बताया कि – हर मैच से पहले मेरी सूर्या के साथ बात होती है। भारत-ओमान के मैच से पहले भी हुई थी। आज पहले भारत ने बैटिंग की तो सूर्या का अर्धशतक होगा और भारतीय टीम 200 के ऊपर रन बनाएगी। सूर्यकुमार यादव के कोच ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले से पहले भी मेरी उससे बात हुई थी। मैंने उससे कहा था कि कोई दबाव मत लेना, आराम से खेलना। वो हमेशा टीम की जरुरत के हिसाब से खेलता है। कोच अशोक असवलकर ने कहा कि – सूर्या को कोई भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकता। वो आक्रामक होकर खेलता है और विरोधी टीम पर पूरी तरह से हावी हो जाता है। इसी कारण से पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सूर्या को टारगेट कर रहे हैं परंतु वो लोग जितना हो सके उसके ऊपर प्रेशर डालेंगे और उसका गेम उतना ही अटैकिंग होता जाएगा।
हैंडशेक विवाद पर भी बोले कोच
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के साथ हुए पहले मैच में कप्तान सलमान अली आगा और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। इस विवाद पर भी अशोक असवलकर ने अपनी राय दी है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना सूर्यकुमार का नहीं बल्कि सरकार और बीसीसीआई का फैसला था। इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मैचों के फैसले खिलाड़ी नहीं बल्कि मैनेजमेंट लेता है।