फगवाड़ा: अवैध गौमांस फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिल रहा है, वहीं पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों ने शुक्रवार को रोष रैली का आयोजन किया। पुलिस ने अब तक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ज्योति ढाबे को सील कर दिया गया है लेकिन मुख्य आरोपी ढाबे का मालिक, उसका बेटा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इसी के विरोध में फगवाड़ा शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से श्री हनुमानगढ़ी मंदिर से एक विशाल रोष रैली निकाली गई। यह रैली शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुए श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राजश्री संगठन, विभिन्न जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों के अलावा मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।