होशियारपुरः पंजाब और हिमाचल में बारिश का कहर लगातार जारी है। दूसरी ओर हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश से पानी का जलस्तर लगातार बढ़कर डैमो में पहुंच रहा है। वहीं पंजाब के मैदानी इलाकों में आज दूसरे दिन भी बारिश लगातार जारी है। जिससे पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कपूरथला सहित होशियारपुर ब्यास दरिया के साथ गांवों में पानी भर आया है। यही कारण है कि गांव के लोगों की समस्या कम होने की बजाय बढ़ गईं। दूसरी ओर पंजाब सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
पौंग डैम में बढ़ते जलस्तर को लेकर तलवाड़ा पोंग डैम के बीबीएमबी प्रमुख राकेश गुप्ता का बयान सामने आया है। चीफ राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पोंग डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पहले से ही सभी तरह की तैयारियां की गई थीं। वर्तमान में पौंग बांध की सुरंग से 18,000 क्यूसेक और फ्लड गेट से 42,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पौंग बांध से कुल 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने टीएमसी के साथ एक बैठक की है, जिसमें सभी पर चर्चा की गई है। क्योंकि पोंग बांध का जल स्तर अधिक पहुंच गया है, इसलिए सीडब्ल्यूसी द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए उनके द्वारा विभिन्न स्थानों जैसे पराल, मांड भोगरवा, रे खास, रियाली आदि स्थानों पर जन उद्घोषणा प्रणाली स्थापित की गई है। जिससे लोगों को लगातार जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारे वाहन लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई थी और वह लगातार सूचना देने का काम भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर बांध को लेकर कोई झूठी अफवाह फैलाते हैं, तो उन्हें और राज्य सरकार को आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।