नई दिल्लीः त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। वहीं त्यौहारी सीजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भले दुकानों में खाद्य पदार्थों को लेकर चैकिंग की जा रही है, लेकिन इस सीजन के दौरान एक मिठाई की दुकान की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, उक्त वायरल वीडियो दिल्ली के खजूरी चौक में अग्रवाल स्वीट्स की बताई जा रही है। जोकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है।
वायरल हो रही वीडियो में दुकान में एक चूहे को मिठाइयों के पीछे भागते हुए देखा जा रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो के बाद एक चौंकाने वाली घटना ने निवासियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंता पैदा कर दी है। 4 अक्टूबर को वायरल हुए एक वीडियो में चूहे को मिठाई के डिब्बे के पास दौड़ते हुए देखा गया। वहीं दुकान पर मौजूद किसी ग्राहक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
वायरल वीडियो को देख हर कोई हुआ हैरान