रोटरी क्लब के साथ मिलकर होगा आयोजित
बद्दी/सचिन बैंसल: बीबीएन इंडस्ट्रीज क्षेत्रीय अस्पतालों में आ रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए एक मेगा रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। संगठन 16 मई को अपने झाड़माजरी स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक यह कैंप लगाएगा। संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महामंत्री वाईएस गुलेरिया ने बताया कि इन दिनों गर्मियों में रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है और उसका प्रभाव आपातकाल, सर्जरी व रक्त से जुडे अन्य आपरेशनों पर पड़ता है। इसी कारण से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए बीबीएनआईए रोटरी क्लब बददी के साथ मिलकर रक्तदान कैंप लगा रहा है। संरक्षक राजेंद्र गुलेरिया व शैलेष अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक दयालुता का प्रतीक है और किसी की आपातकाल में जान बचा सकता है और आप किसी के जीवन के हीरो बन सकते हैं। उन्होने बीबीएन के लोगों से आहवान किया किया कि वह इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर सहयोग दें।