ऊना/सुशील पंडित: स्वतंत्रता दिवस के 79वें समारोह के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऊना की ओर से बी.बी.एन.बी. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालोह में वाद-विवाद (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, सचिव रंजीत सिंह जसवाल, बलदेव चंद,संजीव अग्निहोत्री व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रियांश शर्मा ने प्रथम, शुभ्रा ने द्वितीय तथा हर्षिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्लब पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और देशभक्ति की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। रोटरी क्लब ऊना ने मेधावी विद्यार्थियों को एक हज़ार,500 व 400 रुपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, वक्तृत्व कला एवं सामाजिक जागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।
यशपाल ठाकुर ने स्कूल के गरीब व मेधावी छात्रों के लिए 5000 रुपए व विजय शर्मा ने 1100 रुपए निजी रूप से प्रधान किए। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य विक्रम बहादुर सिंह व स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।